बाइक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, हडमतिया मेला घुमने आया था बुजुर्ग
आसपुर। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के बटिकडा गाँव के पास एक बाइक ने अन्य बाइक को पीछे से टक्कर मार दी | हादसे में बाइक के पीछे बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई | वही बाइक चला रहे टोकर सरपंच को हल्की चोट आई | इधर हादसे के बाद अन्य बाइक सवार फरार हो गया | सरपंच व मृतक हडमतिया में लगे मेला घूमकर वापस लौट रहे थे | डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की उदयपुर जिले के टोकर पंचायत के सरपंच कांतिलाल अहारी ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया की वह अपने साथी टोकर निवासी 60 वर्षीय धनजी भाई के साथ बाइक पर डूंगरपुर जिले के हडमतिया में लगे मेले में घुमने व हडमतिया हनुमान मंदिर में दर्शन करने आये थे | दर्शन करने व मेला घुमने के बाद दोनों बाइक पर बैठकर अपने गाँव के लिए रवाना हुए | इस दौरान बटिकडा गाँव के पास पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी |
हादसे में बाइक के पीछे बैठे 60 वर्षीय धनजी भाई की मौत हो गई जबकि सरपंच कांतिलाल को मामूली चोट आई | वही हादसे के बाद अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गया | एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | सुचना पर दोवडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | वही घायल सरपंच का उपचार करवाया और मृतक के परिजनों को सुचना दी | सुचना पर मृतक के परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली | इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |