माता रानी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, विजवा माता व आशापुरा धाम पर भक्तों ने किए दर्शन, प्रतिमाओं का किया गया विशेष श्रंगार
आसपुर। शारदीय नवरात्रि के तहत सोमवार को दुर्गा अष्टमी पर उपखंड क्षेत्र के जन-जन की आस्था के धाम मां आशापुरा माताजी व विजवा माता धाम पर दर्शनार्थ के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
पदयात्रा कर पहुंचे भक्त
निठाऊआ गामड़ी स्थित मां आशापुरा के दरबार में दर्शन लाभ के लिए रविवार देर शाम से ही भक्तों का काफिला पदयात्रा के साथ पहुंचा एवं सोमवार को मंदिर के पट खुलने से पूर्व ही दो किमी तक कि लंबी लाइनें लगी थी। भक्तों ने कतारबन्ध खड़े रह कर माता रानी के दर्शन लाभ के लिए घंटों इंतजार के बाद भक्तो ने दर्शन लाभ लिया।धाम पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने से पैर रखने के लिए तिल भर भी जगह खाली नहीं थी। वही मंदिर व्यवस्थापक कमेटी द्वारा पेयजल,छाया आदि की व्यवस्था की गई थी। माता रानी की प्रतिमा का विशेष श्रंगार किया गया। धाम पर रात्रि में गरबो की धुन पर भक्तों ने गरबे भी खेले। दर्शन लाभ के बाद भक्तों ने मेले में सजी दुकानों से जमकर खरीदारी की। इधर विजवामाता मंदिर भी भक्तो की भारी भीड़ रही। भक्तो ने मन्नते पूर्ण होने पर श्रीफल एवं पूजन सामग्री चढ़ाकर मन्नते छोड़ी गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इसी तरह क्षेत्र के वसुंधरा माताजी में भी भक्तो ने दर्शन लाभ लिए।