करवाखास गांव में सुने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना
चोरी की बढ़ती घटना को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष
आसपुर। आसपुर थाना क्षेत्र के करवा खास गांव में सोमवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाते हुए नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। घटना की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस की ढीली नकेल को लेकर रोष जताया।
प्राप्त जानकारी अनुसार हेमेंद्रपाल सिंह पुत्र विक्रम सिंह शक्तावत के सुने मकान पर बदमाशों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलमारी, तिजोरी पर लगे ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया व घर मे रखे चांदी के 15 सिक्के व आधा किलो चांदी के जेवरात एवं 17 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। हेमेन्द्रपाल सिंह पशुधन सहायक है जो परिवार सहित आसपुर में रहते है।
इसी तरह जितेन्द्रसिंह पुत्र शंकरसिंह शक्तावत के मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने 50 हजार की नकदी, सोने की चेन व चांदी के गहने चुरा ले गए। जितेन्द्रसिंह कुवैत में रोजगारत है वहीं इनकी पत्नी बीमार होने के चलते कुछ दिनों से पीहर में बच्चो सहित रह रही है। चोरी की घटना का पता मंगलवार को सुबह चला। मकान पर लगे ताले टूटे देखने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर आसपुर थाने से एसआई रामलाल मीणा जाप्ते के साथ घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का जायजा लेकर मौका रिपोर्ट बनाई।