बेणेश्वर में उदयपुर संभाग स्तरीय नाथ समाज महा समिति की बैठक हुई आयोजित, 16 को जयपुर में महापड़ाव की हुई चर्चा

On

आसपुर | उदयपुर संभाग स्तरीय नाथ समाज महा समिति की बैठक रविवार को बेणेश्वर धाम के गुरु गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुई | जिसमें सभी जिले के जिला अध्यक्ष एवं चोखला अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों ने व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया |

सरकार के साथ मिलकर विकास की मुख्य भूमिका की हुई चर्चा

इसी के साथ समाज में चल रहे वर्तमान स्थिति एवं आगे की रणनीति पर चर्चा होने के साथ ही 16 अप्रैल 2023 को विद्याधर नगर जयपुर में पूरे राज्य की महापड़ाव को मजबूत करने के लिए संभाग उदयपुर की रणनीति पर चर्चा हुई | इसके साथ ही सभी जिले में हमारे समाज को संगठित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के अस्तित्व को अपने मजबूरियों को सरकार के साथ मिलकर विकास की मुख्य भूमिका में लाने हेतु चर्चा परिचर्चा की गई | बैठक में कहीं विद्वान  समाज सेवी सदस्यो ने भाग लिया। पूर्व राजपत्रित अधिकारी  नानू नाथ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। निम्न वक्ता ने कई महत्वपूर्ण  विषय पर अपने बात रखी | जिसमे मोहन नाथ, ओंकार नाथ, महावीर नाथ,  रतन नाथ, मांगू नाथ गोठड़ा ने शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और सामाजिक विकास की वर्तमान स्थिति और आगे कि हमारे समाज की स्थिति को बदलने के लिए विचार व्यक्त किए | 

WhatsApp Image 2023-04-04 at 8.56.31 AM

बैठक में निम्न बिंदुओ पर हुई चर्चा
  • जिसमें हमारे मठ अखाड़े एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार समादी स्थल हेतु गांव गांव मे भूमि दिलाने । 
  • उनमें निर्माण कार्य में सरकार का सहयोग लेकर समाज के अस्तित्व को मजबूत करने की हेतु योगाचार्य गुरु गोरखनाथ जी का प्रकट उत्सव पर अवकाश घोषित करना । 
  • हर जिले स्तर पर मनाने पर चर्चा कर नाथ संप्रदाय के अपने आराध्य देव का प्रकट उत्सव मनाए और अपने समाज को संगठित करने का प्रयास करें |
  • हमारे समाज के बने हुए त्रिवेणी संगम पर गुरु गोरखनाथ निर्माण समिति के जन सहयोग के प्राप्त राशि खर्च का हिसाब समाज के सामने रखा एवं पूर्व में बोली जाने वाली राशि जिन्होंने जमा कराने हेतु उसको जमा करने के निर्देश दिए गए |
  • मंदिर में मां हिंगलाज की मूर्ति स्थापित करना एवं दत्तात्रेय भगवान की मूर्ति स्थापित करना बकाया है उसकी  चर्चा कर आगे करने की जमा की बात को 23 /4/23 सर्वसम्मति से बैठक तय किया जाना प्रस्तावित किया।                              
WhatsApp Image 2023-04-04 at 8.56.31 AM (1)
 
महापड़ाव को सफल बनाने का आह्वान

राजस्थान व पूरे संभाग के युवा साथी जयपुर के महा पड़ाव में जाने हेतु अपने अपने जिला चोखला एवं संभाग स्तर पर सभी अपने बैनर पोस्टर लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आह्वान किया गया | सरकार से अपने रावल जोगी नाथ आदि को विशेष पैकेज हेतु गोरक्षनाथ बोर्ड का गठन कर समाज के घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू व पिछड़ी जातियों में शामिल करने व आरक्षण  देकर समाज कल्याण के लिए सरकार की कल्याण कारी योजनाओ हेतु अपेक्षा रखने हेतु ज्ञापन की तैयारी की गई ।  इस तरह हम आत्मनिर्भर बन कर अन्य विकसित समाज की भूमिका मे आ जाए। समय समय पर जिला स्तरीय संगठन निर्माण पर जोर देकर प्रतिभावान लोगो को सम्मानित कर स्थानीय नेतृत्व पर प्रकाश डाला जाए । समापन समारोह पर लक्ष्मण लाल रावल सामाजिक कार्यकर्ता ने सक्रिय रूप  से समाज सुधार हेतू सरकार और सामाजिक संस्थान का निर्माण कर सरकार के साथ मिलकर सकारात्मक पहल पर प्रकाश डाला।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV