खेड़ा कच्छवासा में एकादशी व्रत का उद्यापन, तुलसी विवाह में झूमे भक्तगण, राजपूत समाज के सानिध्य में हुआ भव्य आयोजन
आसपुर। खेडा कच्छवासा गांव में राजपूत समाज की महिलाओं ने एकादशी व्रत रख देश की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामनार्थ किये व्रत का सामूहिक उद्यापन किया। इसके साथ ही तुलसी विवाह की जीवंत झांकी के साथ विवाह रस्म सम्पन्न हुआ तो विवाह में भक्तगण झूमने को विवश हो गए। आयोजन के तहत पंडित करुणाशंकर व विप्रवरो ने सामूहिक उद्यापन में वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज से वातावरण धर्ममय बन गया। गणपति पूजन, हेमाद्रि स्नान के साथ दिनभर पूजा अर्चना का दौर चला अंत मे श्रीफल हवन के साथ व्रत की पूर्णाहुति हुई।
इसके बाद तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। जिसमे तुलसी माता का बिनोला पूरे गांव में धूम धाम से निकाला गया। बिनोले में समाज,रिश्तेदार व गांव की महिलाओं ,पुरुषो ने शिरकत करते हुए राधे श्याम मंदिर प्रांगण में गरबा खेला गया।भगवान शालिग्राम की बारात का भव्य स्वागत किया व बारात का ठहराव राधेश्याम मंदिर में हुआ। राधेश्याम मंदिर से बारात रवाना होकर कमलेश्वर मंदिर पहुंची वहां महिला मंडल द्वारा स्वागत कर मंदिर प्रांगण में तुलसी माता का विवाह आचार्य करुणाशंकर के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसमे शालिग्राम भगवान के माता पिता हर्षवर्धन सिंह राजावत, सिद्धि कुंवर व तुलसी माता के माता पिता रामसिंह राजावत गजराज कुंवर ने निर्वहन किया। ततपश्चात महाप्रसाद का वितरण हुआ।
इस अवसर पर ठा सा वीरेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, राजेंद्र सिंह, सूर्य वीर सिंह ,देवी सिंह ,करणवीर सिंह, ,गोपाल सिंह, सूर्य वीर सिंह,महिपाल सिंह ,भोपाल सिंह, जसवंत सिंह,रामसिंह,लक्ष्मण सिंह,हरिसिंह ,डुलेसिंह,भंवर सिंह हितेंद्र सिंह,किशोर सिंह,महेंद्र पाल सिंह,मनिंदर सिंह, जोध सिंह ने व्यवस्था सम्भाली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी रही।