कुए में कूदकर प्रेमी युगल के आत्महत्या करने के मामला पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शवो का पोस्टमार्टम करवाया
डूंगरपुर|| जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बिछीवाड़ा गांव के कुए में कूदकर प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आज पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शवो का पोस्टमार्टम करवाया| इधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव दोनों के परिजनों को सुपुर्द किये | पुलिस के अनुसार कल शाम को बिछीवाडा गाँव के एक कुए में कूदकर एक लडके व लडकी ने आत्महत्या कर ली थी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी | इस दौरान कुए के पास एक बेग पड़ा था उस पर एक कीटनाशक दवा व सुसाइड नोट पड़ा था | सुसाइड नोट पर सिर्फ इतना लिखा था कि हम दोनों को एक ही श्मशान में जलाना। वही इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कुए से बाहर निकाला था पुलिस ने लड़के की पहचान खाकरा फला निवासी 12 वी के छात्र प्रवेश रोत के रूप में की वही लड़की की पहचान लाम्बा भाटडा निवासी 9 वी की छात्रा के रूप में की थी । इसके बाद पुलिस ने दोनों शवो को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था | इधर आज सुबह परिजनों के मोर्चरी आने के बाद पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |