चेन स्नेचिंग के मामले में रिमांड अवधि खत्म होने पर दो आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने जेल भेज दिया
डूंगरपुर।। जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में रिमांड अवधि खत्म होने पर दो आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है | बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया की 23 जून को बिछीवाडा कस्बे में श्रंग्रार की दुकान करने वाली महिला सीता देवी के साथ दो बदमाशो ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था | जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी | इधर मामले में एक सितम्बर को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर शामलाजी निवासी जिग्नेश खराड़ी व भावेश गमेती को गिरफ्तार किया था | वही 2 सितम्बर को पेश करके दो दिन का रिमांड लिया था | इधर रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने आज फिर से दोनों आरोपियों को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/mx_svXgvk9o\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>