झिंझवा सेंगल महुडी गाँव के जंगल में एक अगस्त शाम से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला
डूंगरपुर।। जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के झिंझवा सेंगल महुडी गाँव के जंगल में एक अगस्त शाम से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फ़ैल गई | पुलिस के अनुसार झिंझवा सेंगल महुडी गाँव निवासी राजेन्द्र डामोर एक अगस्त की शाम 6 बजे अपने घर से निकला था उसके बाद से घर नहीं लौटा | देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने कल बिछीवाडा थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी | जिसके बाद उसकी तलाश की थी इस दौरान राजेन्द्र डामोर के फोन की लोकेशन उदयपुर जिले में बता रही थी | वही आज सुबह राजेन्द्र डामोर का शव गाँव के पास में ही जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला | सुचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुँचाया | जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |