डूंगरपुर।। जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने आज बिछीवाडा थाना क्षेत्र में बरोठी गाँव के पास लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया है | वही मामले में चालक को हिरासत में लिया है | डीएसटी प्रभारी दिलीपदान ने बताया की मुखबिर के जरिये बिछीवाडा थाना क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की सुचना मिली थी जिस पर डीएसटी ने बरोठी गाँव के पास नाकेबंदी की इस दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो ट्रक में गीली लकडिया भरी हुई थी | जिस पर डीएसटी ने चालक से लकडियो के परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो चालक के पास कोई भी परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज नहीं थे | इस दौरान डीएसटी ने राजसमन्द निवासी चालक लक्ष्मण बंजारा को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त किया | पूछताछ में चालक ने लकडिया राजसमन्द से गुजरात तस्करी ले जाना बताया | इधर कार्रवाई के बाद डीएसटी ने ट्रक व चालक को बिछीवाडा थाना पुलिस के सुपुर्द किया | कार्रवाई टीम में हेडकांस्टेबल नवीन कुमार, कॉनिस्टबल महावीर, मुकेश,यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद रहे |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/hNmFZsWuk4Q\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>