डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने चुंडावाडा में युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को डूंगरपुर कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को भेजा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर, 3 अगस्त को आपसी रंजिश के चलते हुई थी ह्त्या
डूंगरपुर ।। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 3 अगस्त को चुंडावाड़ा में युवक की हत्या के मामले में कल गिरफ्तार दो आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है | बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी रंजित सिंह ने बताया की 3 अगस्त को चुंडावाड़ा गांव निवासी मुकेश एक होटल पर बैठा था। इस दौरान आपसी रंजिश के चलते चुंडावाड़ा निवासी लालशंकर, सिलवर मेनात व भवदीप व उनके अन्य साथियों ने चाकू व लठ से मुकेश की हत्या कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू करते आरोपियों की तलाश की। मामले में पुलिस ने पूर्व में एक बाल अपचारी को डिटेन किया था वही कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भमरिया के जंगलों से लालशंकर उर्फ लालु मोडीया तथा सिलवर मेणात को गिरफ्तार किया था | इधर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है |