डूंगरपुर || जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस को वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है | बिछीवाडा थाना पुलिस ने करीब ढाई साल से फरार रेंज स्तरीय टॉप टेन ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है | बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के शिशोद फला बिजुडा निवासी नरेश ढूहा राजस्थान व गुजरात में नकबजनी, लूट व चोरी के करीब 20 मामलों में वांछित था | जिसमे बिछीवाडा थाने के दो मामले भी शामिल है और आरोपी करीब ढाई साल से फरार चल रहा था | वही बदमाश उदयपुर रेंज के टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल है | पुलिस की ओर से उस पर 2 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था | इधर मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर बिछीवाडा थाना पुलिस ने बदमाश नरेश को गुजरात के हिम्मतनगर से गिरफ्तार किया है | जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/mLmEE_RjT5E\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>