बिछीवाडा पुलिस ने पुलिस ने ट्रक से 6 लाख की शराब जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया
डूंगरपुर|| जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर अवैध शराब से भरे एक बंद बोडी ट्रक को पकड़ा है | पुलिस ने ट्रक से 6 लाख की शराब जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है | बिछीवाडा थानाधिकारी रंजित सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिये बीती रात एक बंद बोडी ट्रक में शराब भरकर गुजरात तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी के दौरान उक्त ट्रक को रुकवाया और चालक से पूछताछ की तो ट्रक में कबाड़ का सामान होना बताया | जिस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में कबाड़ सामान की आड़ में अवैध शराब भरी हुई थी | पुलिस ने ट्रक से 158 कार्टन अवैध शराब के बरामद किये | वही आबकारी अधिनियम में हरियाणा निवासी चालक सुखबीर सिंह को गिरफ्तार किया | जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है | फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/j5a6lJd_Pe0\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>