डूंगरपुर। जिले में शराब तस्करो के खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वही डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने, रतनपुर बोर्डर पर क्रेन में रखकर ले जाई जा रही, ब्रेक डाउन कार से 5 लाख रूपये की महंगी शराब जब्त की । पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है | बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की मुखबिर की सुचना पर बीती रात शराब तस्करी की सुचना मिली थी जिस पर पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी शुरू की | इस दौरान एक ब्रेक डाउन कार को ले जा रही क्रेन को रुकवाकर कार की तलाशी ली गई तो ब्रेक डाउन कार में महंगी शराब की बोतले भरी हुई थी । जिस पर पुलिस ने कार से 21 कार्टन अंग्रेजी शराब की जब्त की ।
वही हरियाणा निवासी तरुण अरोड़ा व विकास मलिक दो तस्करों को गिरफ्तार किया । जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस पूछताछ में शराब तस्करों ने शराब हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाना बताया है और पुलिस से बचने के लिए कार को ब्रेक डाउन कर उदयपुर से एक क्रेन को किराए पर करके उस पर रखकर शराब गुजरात तस्करी कर रहे थे ।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/5C_dGppPbZY\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>