युवक की धारदार हथियारों से हत्या , तीसरे दिन अंतिम संस्कार नहीं हो सका ,मृतक के परिजन कर रहे है मौताणे की मांग
डूंगरपुर ।। जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में दो दिन पहले युवक की धारदार हथियारों से हत्या के मामले में तीसरे दिन गुरुवार को भी शव पड़ा हुआ है और अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। वहीं शव को गाड़ी में छोड़कर मृतक के परिजन मौताणे की मांग को लेकर बैठ हुए है | पुलिस के अनुसार चुंडावाड़ा गांव में 3 अगस्त की रात को करीब 5 लोगो ने मिलकर मुकेश मीणा की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद से माहौल गर्माया हुआ था। वहीं पुलिस ने समझाइश कर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था, लेकिन शव को चुंडावाड़ा गांव में ले जाने के बाद परिजनों ने गाड़ी से नहीं उतारा और मौताणे की मांग को लेकर बैठ गए और लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं चुंडावाड़ा गांव के तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आज गुरुवार को भी लोग मौताणे की मांग को लेकर बैठे हुए है और शव गाड़ी में ही रखा हुआ है। परिजन मौताणा नहीं मिलने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर डटे हुए है। मामले को लेकर पुलिस परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रही है, लेकिन लोग मौताणे की मांग को लेकर अड़े है। गौरतलब है कि हत्या की यह वारदात प्रेम संबंधों को लेकर दोस्त का साथ देने को लेकर बताई जा रही है। वहीं हत्या की इस वारदात के 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया गई लेकिन कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।