शराब से भरी पिकअप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, भेड़ बकरियों की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी
डूंगरपुर । जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है | पुलिस ने शराब से भरी एक पिकअप को जब्त किया है | पुलिस ने पिकअप से शराब के 24 कार्टन बरामद करते हुए पिकअप चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | दोनों तस्कर पिकअप में भेड-बकरियों की आड़ में शराब तस्करी कर रहे थे | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की गुजरात चुनावों को शराब तस्करी की संभावना को देखते हुए राजस्थान बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है। सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत बुधवार रात को एएसआई प्रभिलाल के नेतृत्व में उदयपुर की ओर से आ रही एक पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई । इस दौरान पिकअप चालक पिकअप में भेड़ बकरियां होने की बात करते हुए पुलिस को गुमराह करने लगे। लेकिन पुलिस को शक होने पर पिकअप से भेड़- बकरियो को उतारकर तलाशी ली गई तो पिकअप में शराब की पेटियां भरी हुई मिली। ये देख पुलिस भी चौंक गई। जिस पर पुलिस ने पिकअप से शराब के कार्टन उतारे और पिकअप से राजस्थान निर्मित 24 कार्टून जब्त किये । जिसकी बाजार कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पिकअप में 8 बकरे, 2 बकरियां और 21 भेड़े भरी हुई थी। इनकी आड़ में ही शराब को गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे। पुलिस ने भेड़ बकरियों के साथ ही शराब को जब्त कर लिया है। वही शराब तस्करी के आरोप में ड्राइवर मदनलाल पुत्र रूपलाल मीणा निवासी मदनपुरा भींडर और कैलाशचंद पुत्र भगवानलाल खटीक निवासी भींडर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।