दवाओं की आड़ में शराब तस्करी, मिनी कंटेनर से 12 लाख की इम्पोर्टेड शराब के कार्टन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर। जिले की बिछीवाडा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है | रतनपुर पुलिस चौकी ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर पर इम्पोर्टेड शराब से भरे एक मिनी कंटेनर को जब्त किया है | पुलिस ने 12 लाख की शराब बरामद करते हुए कंटेनर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | आरोपी दवाओं की आड़ में शराब तस्करी कर रहे थे | फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिये एनएच-48 पर रतनपुर बोर्डर होकर गुजरात शराब तस्करी की सुचना मिली थी | सुचना पर बिछीवाडा थानाधिकारी अनिल देवल, रतनपुर चौकी प्रभारी गजराज सिंह, कांस्टेबल सुनील जांगिड सहित अन्य टीम ने रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी शुरू की | नाकेबंदी के दौरान मुखबिर के बताये अनुसार एक मिनी कंटेनर को रोका गया | पूछताछ में चालक ने कंटनेर में दवाओं के कार्टन भरा होना बताया | जिस पर पुलिस ने कंटनेर खुलवाकर तलाशी ली |
इस दौरान दवाओं के कार्टन की आड़ में बड़े कार्टन में इम्पोर्टेड शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए चालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया | पुलिस ने शराब की गिनती की तो कंटेनर से इम्पोर्टेड शराब के 48 कार्टन बरामद किये | बिछीवाडा थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए यूपी निवासी विपिन बिहारी यादव और शैकी सिंह को गिरफ्तार किया है | पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर से कंटेनर को लेना बताया है | फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | वही जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रूपये बताई जा रही है |