डूंगरपुर । जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के करोली गाँव में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई | पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है | वही परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है |
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि नाडा फला नवलश्याम निवासी प्रकाश पुत्र कांतिलाल खराड़ी ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में प्रकाश खराड़ी ने बताया है कि उसका चचेरा भाई सुभाष पुत्र जीवतराम खराड़ी अपने पडोसी मगन कलासुआ की बाइक पर आमझरा मगन के जमाई के घर पर गए | वहा से मगन व उसके जमाई एक बाइक पर और सुभाष अकेला दूसरी बाइक लेकर डूंगरपुर आ रहे थे | इस दौरान सुभाष बाइक लेकर आगे चल रहा था | डूंगरपुर आते समय करोली गाँव के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन सुभाष खराड़ी की बाइक को टक्कर मार दी | इधर पीछे अन्य बाइक से आ रहे मगन ने लहुलुहान हालत में सुभाष को सड़क पर गिरा हुआ देखा | जिस पर मगन व उसके जमाई ने सुभाष को गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुँचाया | जहा पर जांच के बाद डॉक्टर ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया |
इधर सुचना पर बिछीवाडा थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | वही परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया | इधर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है