बीटीपी विधायकों का दबाव, गृह राज्यमंत्री बोले- काकरी डूंगरी प्रकरण में दर्ज मुकदमों पर होगा पुनर्विचार
डूंगरपुर।। राज्यसभा चुनाव को लेकर गहलोत सरकार यू-टर्न लेती नजर आ रही है। BTP विधायकों द्वारा कांकर डूंगरी आंदोलन में दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग पर अब सरकार एक बार जांच करने बात कह रही है। बाड़ेबंदी के बाहर आए गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि अक्सर बड़ी घटनाओं में निर्दोष युवाओं पर भी मामले दर्ज हो जाते हैं, ऐसे में कांकर डूंगरी प्रकरण में दर्ज मुकदमों पर पुनर्विचार होगा।गृह राज्य मंत्री यादव ने कहा बीटीपी के दोनों विधायक सीएम से मिले हैं। उन्होंने आदिवासी अंचल इलाके के विकास को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने शिक्षकों भर्ती को लेकर आंदोलन चलाया। इसी दौरान कांकर डूंगरी प्रकरण हुआ। 2 युवाओं की मौत हुई। यादव ने कहा कि पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए। कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। ऐसे प्रकरणों में कई निर्दोष युवाओं खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हो जाते है। कई युवाओं का सलेक्शन भी हो गया, लेकिन मुकदमें लंबित होने पर उनकी नौकरी नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आदिवासी युवाओं पर दर्ज मामलों में पुन: निष्पक्ष जांच करते हुए प्रकरणों का निस्तारण कर युवाओं को राहत दी जाएगी। यादव ने कहा कि इन केसेज की निष्पक्ष जांच होगी और निर्दोष युवाओं को छोड़ा जाएगा।