कुंआ। अनन्त चतुर्दशी को गणपति स्थापना के 10 दिन पूर्ण होने पर। नर्सरी एनीकट में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कुआं सर्व समाज द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हूये अपने अपने घरों मे गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई थी । आज हर्षोल्लास के साथ गणपति प्रतिमा का विसर्जन कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कुआं नर्सरी के पास स्थित जलाशय में किया गया। वहा पर गणपति गजानन महाराजजी की आरती उतारी गई और उनको अनेक प्रकार के भोग चढ़ाए गए और आरती उतारने के बाद उनकी प्रतिमा जलाशय के अंदर विसर्जित की गई। इस दोरान किरीट कलाल, विनोद कलाल, भावेश, राकेश कलाल, कपिल दर्जी, हर्ष कलाल, भवदीप कलाल, पंकज कलाल, वैभव दर्जी, मोहित पंचाल्, अशोक पंचाल, हर्षित, रंजना कलाल, हेमलता कलाल, रीना कलाल, पूजा जोशी, राजेश्वरी दर्जी, हंसिका कलाल, साक्षी दर्जी, कोमल कलाल और सर्व समाज के भक्त जन उपस्थिति रहेl