डूंगरपुर।। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के चारवाडा गांव में 27 अगस्त की सुबह पेड़ से लटके मिले युवक के शव के मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं | मामले में परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को ज्ञापन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है | इस मौके पर मृतक के पिता बाजूलाल रोत ने बताया कि उसका पुत्र विजय राज 26 अगस्त की शाम को मंडेला उपली स्थित अपने मामा के घर से चारवाडा स्थित अपने घर आने के लिए पैदल निकला था, और सुबह उसका शव चारवाड़ा गांव के तालाब के पास एक पेड़ से लटका मिला। एसपी को सौपे परिवाद में परिजनों ने बताया कि गांव निवासी गोविंद अपनी पत्नी से विजय के अवैध संबंधों का झूठा आरोप लगाते हुए आये दिन विजय से झगड़ा करता था और उसे जान से मारने की धमकियां दिया करता था। परिजनों ने कहा कि 26 अगस्त की रात को विजय को अकेला पाकर गोविंद और उसके सहयोगियों ने विजय की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। इधर मामले में नामजद रिपोर्ट देने के बावजूद चौरासी थाना पुलिस द्वारा अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने के चलते परिजनों ने पुलिस जांच पर संदेह जताया है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।