कुँआ ।। पुलिस थाना कुँआ मे पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सी एल जी सदस्यों ओर ग्रामीणों की बैठक ली। कुँआ थाना पहुँचने पर कुँआ थाने के कार्मिको द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कोरोनो काल मे सावधानी बरतने की बात बताई । वही नागरिक को से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की । साथा एस पी जोशी ने यातायात नियमो की पालना करने की बात कही ।वही समय – समय पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ओर पुलिस मित्रो के सहयोग लेने के बारे मे कहा। बैठक में महिपाल सिंह ने कुँआ थाना अधिकारी और कुँआ थाने के कार्मिको के कार्यो की की सराहना करते हुए कहा की कुँआ थाना क्षेत्र मे कोराना काल मे भी पुलिस कार्मिको ने बहुत अच्छा सेवा कार्य किया है। जिससे कुँआ थाना क्षेत्र मे मौते कम हुई ।उन्होंने पुलिस प्रशासन के अच्छे कार्यो के लिये आभार व्यक्त किया इस दोरान कुँआ थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित, ए एस आई तेजसिंह ,सरपंच शर्मिला डामोर, उपसरपंच रंजीता कलाल, वार्ड पंच रमण परमार, भरत कलाल, नरेश कलाल, गजेंद्र जैन, दिपेश त्रिवेदी, रमण लाल पंचोरी, रमेश यादव,महिपाल सिंह राठौड़, राजेश पटीदार, भगवान् डामोर, भचड़िया सरपंच देवेंद्रजी , राकेश कलाल दिनेश डामोर, मानशंकरजी जयन्ती लाल, हिम्मत सिंह चुंडावत, चन्द्रवीर सिंह, जीवा यादव, गोर्धन लाल जैन, खेमा भाई यादव,आदि भी मौजूद रहे।ओर कुँआ थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सरपंच, वार्ड पंच, ओर सी एल जी सदस्य ओर ग्रामीण उपस्थिति रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/UhOtYKCZ9Qs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>