पुजारी परिवार की पुश्तैनी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा , कलेक्टर से न्याय की लगाई गुहार
डूंगरपुर || जिले में चिखली तहसील की ग्राम पंचायत कुआं में एक पुजारी परिवार की पुश्तैनी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद न्याय नही मिलने के कारण पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। ऐसे में अब पीड़ित परिवार ने आज जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित विपिन सेवक ने बताया कि उसके परिवार को जीवन यापन करने के लिए वर्ष 1977 में कुंआ गांव के मुख्य मार्ग पर 4 बीघा जमीन आवंटित की गई थी। जमीन पथरीली ओर अनुपजाऊ होने के कारण उनका परिवार पिछले कुछ सालों से खेती छोड़कर मंदिरों में पूजा-पाठ ओर कर्म-कांड करके अपना जीवन यापन कर रहा है। विपिन सेवक ने बताया कि हाल ही में ढूंढी गांव निवासी नीलेश लबाना, ईश्वर और रमणलाल लबाना ने उनकी जमीन के पास वाली जमीन खरीद कर पेट्रोल पंप का निर्माण कराया है। और अब धीरे-धीरे नीलेश लबाना ने उनकी 4 बीघा जमींन में से करीब डेढ़ बीघा जमीन पर पक्की दीवार बनाकर कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय ओर कुंआ पुलिस थाने में भी की लेकिन पेट्रोल पंप मालिको के प्रभाव के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। ऐसे में पीड़ित पुजारी परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुचकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की ओर जमीन के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज सौपते हुए उनकी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग रखी। इधर कलेक्टर सुरेश कुमार ने चिखली तहसीलदार को ममले की जांच के आदेश दिए है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/ots19VhPvz0\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>