कुँआ ।। ग्राम पंचायत कुँआ में धनगाव रोड पर स्थित बरसो पुराने जन आस्था के बेड़ी माता मंदिर के नव निर्माण हे तु कुँआ निवासी मणि देवी पति स्व.रणछोडजी कलाल एवं रंजीता देवी पति वीरेंद्र कलाल कुँआ उप सरपंच द्वारा 50000 पच्चास हजार रुपये की राशि का चेक मंदिर कमेटी को सोप गया। उप सरपंच के परिवार द्वारा हमेशा मंदिर निर्माण के कार्य और जन हित के कार्यो मे करते रहते हे । उसी राह पर चलते हुए उन्होंने आज भी बेड़ी माता मंदिर कुँआ के नव निर्माण हे तु चेक सोपा। मणि देवी के पुत्र वीरेंद्र कुमार कलाल कुवेत् मे लंबे समय से कार्य कर रहे हो वहा से जो कमाई होती हे उसमे से कुछ राशि वह हमेशा जन सहयोग मे और आस्था के केंद्र मंदिरो और अन्य जगह दान दिया करते हे।इस दोरान मंदिर कमेटी के सदस्य गेंदाल भाई, शंकर भाई, रमण भाई, खेमा भाई यादव, भगवान् भाई डामोर, नानु भाई, सोमा भाई, कान्तु भाई, धुला भाई यादव, सिदार्थ सिंह इत्यादि उपस्थिति रहे।