पूर्व सांसद रहे चौरासी विधानसभा दौरे पर
डूंगरपुर || कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा आज 21 जुलाई को चौरासी विधानसभा दौरे पर रहे जहां उन्होंने ग्राम पंचायत धुवेड में जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं को सुन उस पर तत्काल राहत का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है जबकि क्षेत्र के सांसद व जनप्रतिनिधि नदारद है कोरोना महामारी में भी लोगो के दुःख-दर्दो में शरीक नही हुए। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना कांग्रेस सरकार की देन है जो वर्तमान में लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिरंजीव चिकित्सा बीमा योजना, किसानों के लिए विद्युत बिलो में छूट योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर क्षेत्रवासियों को राहत दी है। पूर्व सांसद भगोरा ने दुःख जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबो की भलाई के लिए काम कर रही है लेकिन चुनाव के समय मतदाता बहक जाते है जिससे क्षेत्र के विकास बाधित हो जाता है। पूर्व सांसद ने कहा कि क्षेत्र में भृष्टाचार चरम पर है गरीब वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है जिसके लिए वें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराएंगे।जनसुनवाई कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र पाटीदार, पँचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सुरेश भोई ने भी सम्बोधित किया। सरपँच मुकेश खांट ने क्षेत्र की ग्रामीणों की मांग को पूरा करने एक पत्र भी सौंपा जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची जारी करने, धुवेड गौरव पथ से पीपल वारी भादर सीमा तक सीसी सड़क कराने की मांग रखी। कार्यक्रम में उप सरपंच गीता डामोर, वार्ड पंच राजेन्द्र रोत, मानसिंह रोत, अरविंद रोत, नानाभाई ननोमा, विक्रम सिंह, प्रतापसिंह, शंकर यादव, देवचंद यादव, भेमाजी रोत, सवजी मालिवाड आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।