कुँआ। डुंगरपुर जिला अंतर्गत चौरासी विधान सभा क्षेत्र के कुँआ पुलिस थाने मे आपसी मारपीट को लेकर दो प्रकरण हुए दर्ज कुँआ थाना अधिकारी गोपाल नाथ मे बताया की पंचकुंडि निवासी कावा पिता नाथू डामोर उम्र 35 साल ने कुँआ थाने मे प्रकरण दर्ज करवाया है।
जिसमे बताया गया है की दिनाक 25 अक्टूबर को शाम आठ बजे मेरे जियाजी मेरे घर पर मेहमान आये थे हम सब घर के अंदर खाना खा रहे थे इतने मे मेरे घर के पास सुरेश पिता कालू, सोहन पिता कालू, शंकर पिता कालू, शंकर पिता अरविंद, महेंद्र पिता कालू, कांति पिता सुखा, हुरमा पिता नवला, संतु पिता अखम, प्रकाश पिता रमण, छगन पिता चतुरा, भगवान पिता चतुरा, चतुरा पिता अखम डामोर निवासी पंचकुंडि सभी घर के पास मे आकर लडाई करने लगे मेरे जियाजी जीवा और मे दोनो बहार निकले ओर उन लोगो को पूछा क्या हुआ तो वह लोग आक्रोशित हो कर घर के बाहर दो मोटर साइकिलें रखी थी जिस पर पत्थर मारने लगे तथा घर के दरवाजे पर ओर छत के पतरो पर भी पत्थर मारने लगे।
मौके पर हो हल्ला होने पर मेरी पत्नी सुमलि भरत पिता गोतमा व मेरी मा आ गए जिन्होंने बड़ी मुश्किल से समझा कर उनको उनके घर भेजा पूर्व मे मेरे भतीजे राजू पिता नानिया के ट्रैक्टर से पिंटू की मौत हो गई थी इसी बात को लेकर सभी ने मेरे घर आकर नुकसान किया मे कानूनी कार्यवाही हे तु रिपोर्ट पेश की वही दूसरे पक्ष से कांति पिता सुखा डामोर ने भी उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
जिसमे बताया गया हे की दिनाक 25-10-2022 के रोज शाम को सात बजे की बात हे मे मेरे घर मेरे साथ जयन्ती को लेकर आ रहा था की मुझे कावा पिता नाथू, जीवा पिता थावरा निवासी मेडिटेम्बा ने रोक कर मेरे साथ लडाई झगडा करने लगे मे वहा से जाने लगा तो कावा ने छुटा पत्थर मारा जो मेरे सर पर लगा जीवा ने मेरे साथ लातो घूसों से मारपीट की मौके पर हो हल्ला होने पर सोहन पिता कालिया, प्रकाश पिता रमण आ गए तो वो लोग भाग गये हमारे और उनके बीच की विवाद नही हे जिस पर कानूनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पेश की। दोनो पक्षो ने आपसी समझौते के लिए पुलिस थाना कुँआ मे देरी से प्रकरण दर्ज करवाया । कुँआ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज का लिया है। पुलिस द्वारा आगे का अनुसंधान जारी है।