चीखली | ब्लॉक के राउमावि सेंण्डोला एवं साकोदरा में छह दिवसीय सफल गैर आवासीय बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान एवं आकलन आधारित सफल शिक्षक प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह सीबीईओ नवीनचंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता एसीबीईओ चेतनलाल पाटीदार, आरपी हसमुख कलाल, शिविर प्रभारी देवशंकर डामोर ने की।
इस दौरान समापन कार्यक्रम में सेण्डोला में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता देने, कार्यशैली अपनाने की बात कहीं। वही साकोदरा में वक्ताओं ने संभागियों को शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान कमलेश पारगी, अशोक कुमार गोदा, नारायणलाल यादव, डायालाल डेंडोर, जवाहर डामोर, दीपक योगी, मुकेश रोत, सुखराम लबाना, कमलाशंकर पाटीदार, धीरज यादव मौजूद रहे। समापन कार्यक्रम का संचालन सुखराम लबाना ने किया।