सीमलवाड़ा। एक महा विद्यालय के संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव गोबर थाना धंबोला निवासी पूंजीलाल पुत्र स्व. मसूर डामोर उम्र 73 की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जोकि सेवा निवृत्त प्राचार्य थे व सीमलवाड़ा कस्बे में पूंजीलाल डामोर चौरासीगढ़ महा विद्यालय के संचालक थे।
उनके भतीजे भाटिया थाना धंबोला निवासी राजेश पुत्र मंगलजी डामोर ने बताया कि गुरुवार रात आठ बजे नागौर – चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 79 पर भादसोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के विराट होटल के पास यह हादसा हुआ है। पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि राजेश डामोर जोकि अपने बड़े पापा पूंजीलाल डामोर के साथ बोलेरो जिप से डूंगरपुर की तरफ आ रहे थे। जिप को किशनपुरा निवासी सागर भाई चला रहा था। भादसोड़ा सर्कल के पास आगे चल रहा ट्रेलर चालक ने जोर से ब्रेक लगा दिया जिससे जिप ट्रेलर के पीछे घुस गई। हादसे में पूंजीलाल डामोर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक सागर भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उदयपुर रैफर किया। वहीं राजेश के भी एक हाथ में चौंट आई है। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शुक्रवार शाम को शव को गांव में लाया गया।