अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, डूंगरपुर ओर गुजरात से चोरी की 8 मोटरसाइकिल जब्त

On

 

सीमलवाड़ा। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से राजस्थान और गुजरात से चुराई हुई 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वहीं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

धम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी, जिस पर लगातार शातिर बदमाशो पर नजर रखी जा रही थी। आज शनिवार को एएसआई गोविंदसिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे उस दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि टांडा गांव के पास एक संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस टांडा गांव पंहुची जहां संपत्ति अपराधों में शातिर राकेश पुत्र शंकर डामोर बिना नंबर की हीरो सीडी डीलक्स बाइक लेकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर चोरी की बाइक होने के बारे में बताया।

 

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी राकेश डामोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने राजस्थान के डूंगरपुर समेत गुजरात के अहमदाबाद से 8 बाइक चोरी की वारदातें करना कबूल कर लिया। वही पुलिस ने आरोपी राकेश की निशानदेही से 7 अन्य बाइक भी जब्त की है। इन बाइक को अहमदाबाद के निकोल, सिटी एम, बजरंग आश्रम, वस्त्राल, नरोडा, पालड़ी, गांधी नगर सेक्टर साल से चोरी करना बताया है। आरोपी राकेश डामोर के खिलाफ पूर्व में भी 2019 में धंबोला थाना क्षेत्र में एक दुकान में ताला तोड़कर चोरी का केस दर्ज है।

 

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV