सीमलवाड़ा।। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ उप शाखा सीमलवाड़ा ने प्रदेशव्यापी प्रबोधक संघ के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को वेतन विसंगति की समस्या को दूर करने हेतु ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उप शाखा सीमलवाड़ा के प्रबोधक संघ के बैनर तले जिला प्रभारी मुकेश कोठारी,अरविंद चोरमार के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष रमण लाल पाटीदार द्वारा उपखण्ड कार्यलय पर तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया को मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2008 में लगे प्रबोधकों को छट्ठे वेतनमान के स्थायीकरण के समय लेखाकर्मियो की गलती का खमियाजना भुगत रहे है, जिससे प्रति माह 3 से4 हजार का नुकसान हो रहा है। जांच समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद भी लाभांविंत नही किया जा रहा है। वेतन विसंगति दूर कर लाभांविंत करने की मांग की है । मुकेश कोठारी,अरविंद चोरमार,रमणलाल पाटीदार,गौतमलाल ननोमा, महेंद्र पाटीदार,अर्जुनलाल बंजारा,दिनेश भोई, रीता जैन,शारदा लबाना, अजमल डामोर, भगवान लाल रोत, सुखलाल भाटिया,लोकेंद्र सिंह चौहान, कुलदीपसिंह चौहान, ललित लबाना, जगदीश ननोमा,एवम ब्लॉक प्रबोधक मौजूद रहे ।