सीमलवाड़ा।। धंबोला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लकड़ी से भरा एक ट्रक जप्त किया है। गुरुवार रात को मांडली चेक पोस्ट के पास में सरथूना चौकी प्रभारी राजाराम व कानसिंह द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर ट्रक में नीलगिरी लकड़ी भरी पाई। चालक से कागजात मांगने पर कोई भी दस्तावेज एवं परिवहन संबंधी कागजात नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर वन विभाग की टीम मनोज कुमार डामोर, राजेंद्र कुमार को सौंप दिया है। सरथुना चौकी प्रभारी राजाराम रेबारी ने बताया की ट्रक को जब्त कर चालक भभराना,सलूंबर निवासी गौतम लाल कीर को डिटेन किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह बायडी ने बताया कि क्षेत्र में सभी वन चौकी प्रभारियों को विशेष निगरानी रखने को लेकर निर्देशित कर रखा है। बीती रात को टीम ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया है। कार्रवाई शुरू कर दी है।