आगामी त्योहार कोविड गाइड लाइन अनुसार मनाने के निर्देश, नवनियुक्त सीआई का किया स्वागत अभिनंदन
धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा व पीठ कस्बे में आगामी गणेश चतुर्थी व अनंत चतुर्दशी के पर्व को मध्य नजर रखते हुए सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान एवं नवनियुक्त सीआई भैयालाल ने आगामी त्योहार कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार अपने घर में ही मनाने, किसी भी प्रकार का सामाजिक आयोजन नहीं करने, भीड़ नहीं जुटाने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वही सीमलवाड़ा सीएलजी सदस्यों ने नवनियुक्त सीआई भैयालाल का स्वागत अभिनंदन भी किया।
सीमलवाड़ा कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर सरपंच विजयपाल डोडियार, मुश्ताक अहमद पठान, नूर आलम खां पठान, सुरेश भोई, जगदीश पंड्या, प्रकाश पंड्या, उप सरपंच परेश पाटीदार, बिपिन कोठारी, हबीब भाई फुमती समेत मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन चौकी प्रभारी गोविंद सिंह, शिवसिंह ने जताया