सीमलवाड़ा।। श्री लव सेना लबाना समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सीमलवाड़ा तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया को ज्ञापन सौंपकर गुजरात के राजकोट जिले में हुए अग्निकांड के मामले मैं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए पूरे अग्निकांड मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गुजरात के राजकोट जिले में हुए अग्निकांड के मामले में आहतों को गुजरात सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने, आग के कारणों को खुलासा करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि 12 अगस्त को सुबह 5 बजे एक रिसोर्ट के पास कमरे में सो रहे डूंगरपुर जिले के चार व उदयपुर जिले की एक युवक झुलस गया था इसमें से इलाज के दौरान चार युवकों की मौत हो गई है। लबाना समाज के लोग पीड़ित परिवार को गुजरात सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग व आग के कारणों का खुलासा करने की मांग की है। मामले में घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, सीबीआई जांच की मांग की है। श्री लव सेना लबाना समाज के अल्केश लबाना, राकेश लबाना, उमेश लबाना समेत मौजूद रहे।