गोविंद गुरु अखाड़ा आश्रम बादियावडली में भादरवी दशमी के उपलक्ष में रात भर भजन कीर्तन एवं पाठ दर्शन धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
सीमलवाड़ा।।वागड़ संत गोविंद गुरु के प्रथम शिष्य कलजी व भैमा की धूनी गोविंद गुरु अखाड़ा आश्रम बादियावडली में भादरवी दशमी के उपलक्ष में रात भर भजन कीर्तन एवं पाठ दर्शन धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गोविंद गुरु अखाड़ा आश्रम के जिला अध्यक्ष रतन लाल महाराज ने बताया कि भक्तों ने रातभर भजनों का आनंद लिया। महंत ताजू महाराज, भुरा गर महाराज, खेमाजी रोत समेत के सानिध्य में पाठ पूजन कर पाठ दर्शन का आयोजन हुआ। इस मौके पर बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए भक्ति मार्ग पर चलते हुए मास मदिरा से दूर रहने, गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने, गोविंद गुरु के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ समय राज्यों का दौरा किया लेकिन कही पर भी नक्सली इलाका नजर नही आया, वहां लोग गणपति पूजा करते नजर आए। सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि आदिवासी समाज को तितर-बितर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा , उन्होंने समाज को एकजुट रहने की अपील। मनरेगा का मानदेय बढ़ाया, पीएम आवास की राशि बढ़ाई, कोरोना संकटकाल में किसी को भूखा नही सोने दिया केंद्र सरकार ने। बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आव्हान कर भक्ति मार्ग पर चलने की अपील की।
इस दौरान नरेंद्र कुमार रोत, शिव लाल, रणोली सरपंच हिम्मतराम कटारा, माखन लाल झाड़ोल, एमलाल, बेडसा सरपंच रेखा देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।