शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत घुवेड में शिक्षाविद व शिक्षको का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच मुकेश खांट , अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देवचंद यादव, विशिष्ठ अतिथि मदन सिंह, प्रकाश मीना , भगवत सिंह झाला व कार्यवाहक संस्थाप्रधान प्रवीण पाटीदार रहे । मुख्यअतिथि सरपंच मुकेश खांट ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, बालक की प्रतिभा को पहचान कर सर्वांगीण विकास कर व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान देता है। शिक्षाविद देवचंद यादव ने अपने उद्बोधन कहा कि शिक्षक एक सड़क की तरह होता है जो कि बालक को मंजिल तक पहुचाने का कार्य करता है। संस्था प्रधान प्रवीण पाटीदार ने ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान के लिए सरपंच, वार्ड पंच व ग्रामवासियो का आभार जताते हुए कहा कि सम्मान से शिक्षको में कार्य क्षमता में अभिवृद्धि होती है । पीईओ अधिनस्त शिक्षक व वार्ड पंच अविन्द रोत , मानसिंह रोत, बैंक मित्र मनोज आदि उपस्थित थे । सभी शिक्षको को तिलक ,माल्यार्पण,श्रीफल व कलम देकर सम्मानित किया । संचालन समाजसेवी दिनेश रोत ने किया व आभार वार्ड पंच राजेन्द्र रोत ने जताया ।