ग्राम पंचयात भादर में प्रशासन गाँवो के संग अभियान 2021 के अंतर्गत प्री कैम्प की तैयारी में दूसरे दिन रविवार को भी ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से वार्ड संख्या 4,5,6 ओर 7 में प्री कैम्प का आयोजन हुआ। सरपंच तारा देवी कटारा , एसटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार कटारा , उपसरपंच सुरेश ताबियाड,पटवारी सरिता डामोर , कृषि पर्यवेक्षक भगवत सिंह झाला , वार्ड पंच ज्योति लाल बुझ, कारी लाल, लाल शंकर कटारा, गमीरा कटारा, अमृत देवी ताबियाड , कालुराम ताबियाड, लक्ष्मी कटारा, मणिलाल कटारा, नानू भाई बामणिया, शंकर लाल कटारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीनाक्षी बुझ, रेखा कटारा, गंगा ननोमा, सीमा बुझ समेत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर जानकारी दी। किसानों के लिए फव्वारा सेट, कृषि यंत्र समेत आवेदन वहीं राजस्व विभाग की ओर से नामांतरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, पंचायतीराज विभाग की ओर से
जॉब कार्ड, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आबादी पट्टा बनाने समेत योजनाओं का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने का आव्हान किया।
8 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैम्प में जो भी कार्य होने है उसकी विस्तृत जानकारी दी गयी तथा आज से ही अपने आवश्यकता या अपने जरूरी कार्य कराने के लिए तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।