ग्राम पंचायत माना का देव में विशेष ग्राम सभा, समर्पित भूमि पर पंचायत भवन निर्माण कराने की मांग
पंचायत समिति सीमलवाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माना का देव में मंगलवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभा में विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी, सहायक अभियंता ललित कुमार पंड्या एवं सरपंच राधा देवी डामोर के सानिध्य में ग्राम विकास को लेकर चर्चा की गई। वही नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण को लेकर प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य स्वीकृत होकर अप्रारंभ है जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया एवं ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासी रामसिंह पुत्र कालू सिंह डामोर द्वारा राज्य सरकार को समर्पित भूमि में ही पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मांग करते हुए समर्पित भूमि पर ही नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य शुरू कराया जाय। वार्ड पंच पर्वत सिंह डामोर , दिलीप सिंह डामोर, रेशम देवी, आशा देवी समेत ने समर्पित भूमि पर ही पंचायत भवन निर्माण कराने की मांग रखी। जिसको लेकर विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी ने उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। ग्राम सभा का संचालन ग्राम विकास अधिकारी रवि चौधरी ने किया। इस मौके पर साहिब सिंह डामोर, सुखलाल डामोर, शारदा देवी, गुमान सिंह डामोर, जेटीए जयसिंह डामोर, पंचायत प्रसार अधिकारी सुखलाल रोत समेत मौजूद रहे।