प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर अंतर्गत गुरुवार को पंचायत समिति सीमलवाडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनपुरा में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी एसडीएम हनुमान राम चौधरी एवं तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया, विकास अधिकारी मणिलाल मईडा के सानिध्य में शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं एवं व्यक्तिगत विकास कार्य को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा । इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने शिविर का जायजा लिया एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर संचालन के उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार की मंशा ग्रामीणों को बताई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, पूर्व सरपंच प्रेमचंद भगोरा, विभीषण भगोरा समेत ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। सरपंच सादू देवी भगोरा ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत की ओर से पट्टा वितरित किए गए। राजस्व विभाग की ओर से खातेदारी जमीन का आपसी रजामंदी से बंटवारा, नामांतरण, शुद्धीकरण समेत कार्य किए गए। आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेद काढ़ा वितरण किया गया।