ग्राम विकास अधिकारी संघ सीमलवाड़ा ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

On

पंचायत समिति सीमलवाडा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक सीमलवाड़ा ने ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश पंडया के नेतृत्व में विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी को अपनी सकारात्मक मांगो पर कार्रवाई करने के लिए आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग ग्रामीण प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग है,  कोविड-19 के भयावह स्थितियों में भी संगठन द्वारा शासन एवं सरकार के निर्देशों की पालना में पूर्ण मानवीय दृष्टिकोण से अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है । इन विकट परिस्थितियों में कोविड-19 से संक्रमण के कारण 12 ग्राम विकास अधिकारी इस क्रूर काल का ग्रास भी बन गए। लेकिन फिर भी संगठन द्वारा अपने दायित्व निर्वहन में कभी पीछे नहीं रहे। पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कार्यों को अंजाम दिया। इसके बाद भी शासन व सरकार द्वारा सचिवों के हितों की रक्षा मैं न्याय नहीं किया जा रहा है। राजस्थान राज्य विकास अधिकारी संघ द्वारा अपनी महत्वपूर्ण मांगों जिसमें वेतन विसंगति, ग्राम विकास अधिकारी के 4 हजार रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती, जिला केडर परिवर्तन नीति कैंडर स्टैंड,  लिखित समझौते को लागू करवाने तथा पंचायत स्तर पर विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर पिछले 2 सालों से सरकार के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करने का काम कर रहा है, लेकिन विभाग की उदासीनता एवं उपेक्षात्मक रवैये के कारण आज तक एक भी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है । इस कार्रवाई को शीघ्र करवाने के लिए मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संजय पंड्या, सुरेश रोत, रमेश सुवालका, प्रकाश रोत, वंदना पंड्या, जिग्नेश सुथार, जयेश लबाना, रवि चौधरी ग्राम विकास अधिकारी समेत मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV