सीमलवाडा। ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा सीमलवाडा ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आवाहन पर 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ज्ञापन उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि एवं विकास अधिकारी ललित कुमार पंड्या को सौंपा। उपशाखा अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या ने बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर चल रहे आंदोलन की निरंतरता मैं 18 सितंबर से चल रहे प्रशासन गांव के संग शिविर अभियान एवं उससे संबंधित समस्त कार्यों तथा गतिविधियों में असहयोग आंदोलन करने का निर्णय लिया है । ज्ञापन में बताया कि संघ पिछले 3 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन शासन एवं सरकार के उपेक्षात्मक एवं दमनकारी रवैए से त्रस्त होकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है । जिसमें प्रशासन गांव के संग अभियान एवं प्री कैंप का पूर्ण रूप से और असहयोग किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी उपशाखा सीमलवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरलाल कलाल, सुरेश कुमार, किशनलाल शर्मा, वन्दना पंड्या ,जयेश लबाना ,प्रकाश मीना ,जिग्नेश सुथार,नरेश डिंडोर, पवन पण्ड्या,संजय पंड्या,भवरलाल बंजारा आदि समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।