सीमलवाड़ा।। चाडोली में गणपति चौक पर विराजमान गणपति की अष्टमी को महा आरती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आचार्य विमलेश पन्डया द्वारा मंत्रोचार कर यजमान सरपंच रमेश भगोरा, एडवोकेट बालगोविंद पाटीदार, रमनलाल पाटीदार,वैभव पाटीदार के सानिध्य में पूजा अर्चना की। उसके बाद अष्टमी की महाआरती का आयोजन किया गया तथा गणपति को 31 किलो लड्डुओं का भोग चढ़ाया गया। महा आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया समेत गगनचुभी उच्चार्णों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस दौरान उप सरपंच राजेश पाटीदार, गिरीश पाटीदार, विष्णु पाटीदार, सानिध्य पाटीदार, रविशंकर पाटीदार, अशोक पाटीदार, कांतिलाल पाटीदार, हरिहर पाटीदार, लोकेश पाटीदार, जयंतीलाल पंचाल ,बसंत लाल पंचाल ,नानूराम कलाल ,शिवराम दर्जी ,प्रदीप पाटीदार, नरेश पाटीदार ,मोहनलाल पाटीदार,कल्पेश भारती, ईश्वरलाल पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार ,अल्पेश पाटीदार, नितिन पाटीदार, अरविंद पाटीदार ,अभिराज पाटीदार ,सुशील पाटीदार, पोपटलाल , मनोज हरमेश पाटीदार, मिथलेश सहित कई लोग मौजुद थे ।