चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल पीठ का आकस्मिक निरीक्षण कर बालिकाओं से संवाद किया। विद्यालय एवं आवासीय हॉस्टल में चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में बालिकाओं से जानकारी ली । उन्हें संबोधित करते हुए रोत ने कहा कि कोराना के कारण 2 वर्ष तक शिक्षा में जो रुकावट आई है उसे पूर्ण कर विद्यार्थियों को अपनी आधारशिला एवं नीव मजबूत करनी है ताकि भविष्य में कहीं कोई दिक्कत नहीं आए विद्यार्थियों को उच्च पदों पर जाने हेतु आज से ही मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया।
बालिकाओं की ओर से अर्चना डामोर ,मनीषा रोत, अहिल्या रोत, जया बरंडा,
खुशी रोत ने हॉस्टल में संचालित विभिन्न गतिविधियों संबंधी जानकारी देते हुए विधायक को बताया कि केजीबीवी के पास में स्थित भूमि पर जहां पुलिस चौकी प्रस्तावित की जा रही है उसे रोककर बालिकाओं हेतु खेल मैदान का आवंटन किया जाए ताकि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
बालिकाओं की संख्या के अनुपात में भवन में आवासीय कक्ष को बढ़ाने की मांग भी की गई। बालिकाओं के साथ कई अभिभावकों ने भी इस बात का समर्थन किया की विद्यालय को खेल मैदान का आवंटन किया जाए। विधायक रोत ने केजीबीबी भवन की सफाई रंग रोगन एवं भोजन व्यवस्था के प्रति हर्ष व्यक्त किया एवं शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाने की बात की ।
इस अवसर पर सीबीईओ सीमलवाड़ा लक्ष्मण लाल डामोर, एसीबीईओ धनपाल भोई, पीईईओ दिनेश सिंघवी, प्रधानाध्यापिका वर्षा बारिया, वार्डन रेणुका रोत, गंगा कोटेड ,अजीत जैन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधि की ओर से जिला परिषद सदस्य सलीम सुई ,पंचायत समिति सदस्य सुषमा खराड़ी, दिनेश रोत सहित कई अभिभावकों ने उपस्थित रहकर बालिकाओं की समस्याओं का समाधान करने हेतु निवेदन किया।