सीमलवाड़ा। प्रशासन गांवों के संग शिविर अंतर्गत प्री शिविर का आयोजन हुआ। सीमलवाड़ा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांसिया, बेडसा, थाम का तालाब, सुजा तलाई, मेवड़ा व चाडोली में शुक्रवार को प्री कैंप का आयोजन हुआ। तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया ने प्री कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चाडोली में प्रभारी पीईईओ राकेश जैन ,सरपंच रमेश भगोरा, उपसरपंच राजेश पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी भंवर बंजारा, पटवारी धनेश्वर भगोरा ग्राम सेवक मंजुला डामोर समेत के सानिध्य में प्री कैंप का आयोजन हुआ। इस प्री कैंप मे सत्र 2019 – 2020 फसली खराबा एवं राप्रावि बांसली फला का परकोटा निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण प्रस्ताव आदि प्रार्थना पत्र आए । बांसिया में सरपंच सूरज देवी डोडियार, पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार, सुजा तलाई में सरपंच रतन देवी भगोरा, मेवड़ा में सरपंच जय प्रकाश पंड्या, पूर्व प्रधान मणिलाल ननोमा, बेडसा में सरपंच रेखा देवी रोत के सानिध्य में प्री कैंप का आयोजन कर विकास कार्यों के प्रस्ताव, सीमांकन के प्रार्थना पत्र समेत अन्य विभागों से जुड़े कार्यों के आवेदन लिए गए। बांसिया में वार्डन कलावती देवी ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।