जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने चाडोली पंचायत में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण किया
डूंगरपुर | जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज सीमलवाडा क्षेत्र के चाडोली पंचायत में लगे प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण किया | इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के कार्मिको से शिविर की प्रगति की जानकारी ली वही ग्रामीणों से संवाद किया | इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो और पंचायत के एलडीसी द्वारा सुनवाई नहीं किये जाने की शिकायत कलेक्टर से की | जिस पर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नाराजगी व्यक्त की वही बिजली विभाग के दो लाइनमैन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए वही धम्बोला जेईएन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए | वही इसके अलावा कलेक्टर ने पंचायत के एलडीसी यशवंत बंजारा को चार्जशीट देने व सस्पेंड के लिए पत्रावली पुटअप करने के निर्देश जिला परिषद सीईओ को दिए | इधर कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रतनकलासुआ को भी चार्जशीट देने के निर्देश दिए | कलेक्टर ने शिविर को संबोधित करते हुए अधिकारियो व कार्मिको को साफ़-साफ़ चेतावनी दी की वे प्रशासन गाँवों व शहरो के संग अभियान में कोताही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे |