सीमलवाड़ा|| स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में तैयारी बैठक आयोजित की गई। एसडीएम श्रीकांत जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन करते हुए मानने का निर्णय लिया। ब्लॉक स्तरीय झंडारोहण कार्यक्रम सीमलवाड़ा कस्बे के विनोबा भावे खेल मैदान में होगा । जिसका ध्वजारोहण तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया करेंगे। लोक निर्माण विभाग को मंच व्यवस्था, ग्राम पंचायत सीमलवाड़ा को बैठक व्यवस्था, एवं स्थानीय सीनियर स्कूल को राष्ट्रगान, कोरोना जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस प्रशासन को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वही ब्लॉक स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवी को सम्मानित करने हेतु 13 अगस्त उपखंड कार्यालय में प्रार्थना पत्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं। वही बैठक में तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया, पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल डामोर, कार्यवाहक विकास अधिकारी ललित कुमार पंड्या, धंबोला सीआई दलपत सिंह राठौड़, प्रिंसिपल इब्राहिम शेख, सहायक अभियंता हर्षद पंचाल, गौरी शंकर कटारा, दिव्यकांत शाह, पंकज डामोर , ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल शर्मा , पटवारी मनप्रीय मीणा एवं डायालाल खराड़ी समेत मौजूद रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/3KgbDJ30Nro\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>