सीमलवाड़ा ।। उपखंड क्षेत्र के झौथरी चौरासी के रूप में नया पुलिस थाने का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल बैठक मैं जिले में 2 नए थाने चौरासी एवं ओबरी का शुभारंभ किया। सीमलवाड़ा ब्लॉक राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थाने का शुभारंभ अदा करने की रस्म पूरी की। इस दौरान विधायक राजकुमार रोत , पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, झौथरी प्रधान अनीता रोत , पूर्व प्रधान मंजुला रोत , धंबोला सीआई दलपत सिंह राठौड़ समेत मौजूद रहे । वही बैठक के दौरान नवनियुक्त थानेदार बंसी लाल पाटीदार का पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही पुलिस प्रशासन की ओर से अतिथियों का भी पगड़ी, शॉल पहनाकर स्वागत किया गया । वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम रक्षक को मजबूत बनाने के निर्देश दिए एवं बैठक से जुड़े सरपंच, सीएलजी सदस्यों से पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, विमल प्रकाश डोडियार, मुकेश डामोर, पूर्व सरपंच रूपचंद भगोरा , दिनेश रोत, पोपट खोखरिया, मनोज पारगी, नानालाल रोत, विशाल पटेल , कमलेश डेंडोर, भरत पगी, मफतलाल डामोर समेत मौजूद रहे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत – कार्यक्रम के दौरान जिले में नवनियुक्त अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा का विधायक राजकुमार, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, विमल प्रकाश डोडियार, रूपचंद भगोरा , सीआई दलपत सिंह राठौड़ राठौड़ समेत ने माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।