सीमलवाड़ा।। गलियाकोट दरगाह में जियारत कर लौट रहे सूरत के एक परिवार की कार दरियाटी के पास ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी हुसैन भाई बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा व मुर्तजा बोहरा शुक्रवार को गलियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरूद्दीन की दरगाह पर जियारत करने आये थे। दरगाह में जियारत के बाद देर शाम को कार से वापस गुजरात सूरत लौट रहे थे कि काबेरी छोटी मोड़ पर पीठ की तरफ से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार हुसैन भाई बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा व मुर्तजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सागवाडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद हुसैन भाई बोहरा की मौत हो गई, जबकि घायल सैफ़ुद्दीन व मुर्तजा को सागवाडा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हादसे को लेकर मृतक व घायलों के परिजनों को भी सूरत सूचना दी जा रही है। कल शनिवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।