डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के धंबोला कस्बे में एक व्यक्ति के घर पर सोमवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरी, जिससे घर को नुकसान हुआ है। लेकिन इस घटना में परिवार बाल-बाल बच गया।
दरअसल सोमवार रात को अचानक बिजली कड़कने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के कारण धंबोला क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई। बारिश के दौरान धंबोला गांव के हनुमानजी मंदिर के पीछे की तरफ स्थित परेश पडियार के घर पर अचानक बिजली कड़कड़ाहट के साथ गिरी, जिससे पूरे घर मे कंपन शुरू हो गया और बिजली के उपकरण भी शॉर्ट सर्किट के साथ जल गए।
इस दरम्यान परिवार के लोग दूसरे कमरे में खाना खा रहे थे , उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। परेश ने बताया कि वे सभी घर के कमरे में खाना खा रहे थे उसी दौरान बिजली गिरी, जिससे उनके घर पर कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है, लेकिन खैरियत रही कि बिजली के कारण कोई जनहानि की घटना नहीं हुई। आपको बता दे कि इस साल पूर्व में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी है, जिसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। क्षेत्र में रात से ही बिजली गुल है।