डूंगरपुर।। जिले की धम्बोला पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी बिठाने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने चार अभ्यर्थियो को गिरफ्तार किया है | इन अभ्यर्थियो के परीक्षा से जुड़े दस्तावेज व ब्लेंक चेक गिरफ्तार शिक्षक से बरामद किये थे | एसपी सुधीर जोशी ने बताया की कल पीठ कस्बे से गिरफ्तार किये गए शिक्षक भंवरलाल जाट के कमरे से पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियो के दस्तावेज, ब्लेंक चेक बरामद किये थे | उन दस्तावेजो के आधार पर पुलिस ने मंडेला राठडी निवासी सोहनलाल बामनिया, पंचकुंडी निवासी सूरजमल राणा, बावड़ी निवासी शिवराज डामोर और नवाघरा निवासी मनोज खराडी को गिरफ्तार किया है | एसपी ने बताया की इन अभ्यर्थियो ने फर्जी अभ्यर्थियो से परीक्षा दिलाने के लिए गिरफ्तार शिक्षक भंवरलाल को अपने दस्तावेज व एडवांस राशि व ब्लेंक चेक दिए थे और उसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है | वही पुलिस ने आरोपी शिक्षक के पास से डूंगरपुर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पुत्र वधु का रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र भी मिला है | मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पुत्र महेंद्र कुमार ने आरोपी शिक्षक से बात की थी | इधर इस मामले में भी पुलिस जाँच कर रही है |