धंबोला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 6 बाइक जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सीमलवाड़ा।। धंबोला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 6 बाइक जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । सीआई भैया लाल आंजना ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा मंगलवार को पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर ससस्त्र आकस्मिक ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, जिसमें लापरवाही से वाहन चलाने, नशे व शराब में वाहन चलाने वालों व अन्य सामाजिक व अपराधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर धंबोला पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर सीआई भैयालाल, एएसआई कालू सिंह व पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई जिसमें मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे छह व्यक्तियों के दुपहिया वाहन जब्त किए तथा अन्य 16 व्यक्तियों के मोटर वाहन अधिनियम के चालान बनाए जा कर 3200 रुपए का जुर्माना किया। वही एक व्यक्ति मेवड़ा निवासी पंकज पुत्र लक्ष्मण डामोर को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।