धंबोला पुलिस ने रीट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के काले कारनामे को किया उजागर, 12 लाख से अधिक नगदी के साथ सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
डूंगरपूर। जिले की धंबोला पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा व रीट परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में लाखो रुपए लेकर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के काले कारनामे को उजागर किया है। मामले में धम्बोला पुलिस ने पीठ कस्बे से एक सरकारी शिक्षक को 12 लाख से अधिक नगदी व प्रतियोगि परीक्षा से जुड़े दस्तावेज जब्त किए है। सीमलवाड़ा डिप्टी रामेश्वर लाल चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीठ कस्बे में एक कॉम्प्लेक्स में किराए के कमरे में रहने वाला बाड़मेर निवासी शिक्षक भंवरलाल जाट जो कि राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल डूंका में कार्यरत है। वह रीट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के नाम पर लोगो से राशि ले रहा है। सूचना पर सीमलवाड़ा डिप्टी रामेश्वरलाल चौहान ने पीठ के भोलेनाथ कॉम्प्लेक्स में दबिश दी । इस दौरान कॉम्प्लेक्स के किराए कमरे में रह रहे शिक्षक भंवरलाल जाट से 12 लाख 17 हजार की राशि जब्त की वही इसके अलावा रीट परीक्षा से जुड़े दस्तावेजके साथ कई अभ्यर्थियों की 10 वी की ओरिजनल मार्कशीट व सब इंस्पेक्टर भर्ती से जुडे भी दस्तावेज जब्त किए है। इसके साथ ही भंवरलाल के फोटो लगे फर्जी 8 आधारकार्ड, ब्लेंक चेक भी मिले है। अभी तक पुलिस पूछताछ में आरोपी शिक्षक भंवरलाल ने बताया कि वह टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की जगह प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाने के नाम पर राशि लेता है । उसने बताया कि धोरीमन्ना निवासी भवरलाल विश्नोई उसका एक साथी है जिसे वह सारे दस्तावेज भेजता है ओर वही सारी सेटिंग करता है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है पूछताछ में ओर भी कई खुलासे होने की संभावना है।